Advertisement

उलमा- ए-हिंद की सरपरस्ती में कौमी यकजहती कॉन्फ्रेंस मुकम्मल हुई

हरदोई
Advertisement

उलमा-ए -हिंद की सरपरस्ती में एक रोजा कौमी यकजहती कांफ्रेस मुसलमानों को हिदायत देते हुये मुकम्मल हुई | मेहमानें खुसूसी हजरत मौलाना सैयद असहद रशीदी साहब सदर जमीयत उलमा उत्तर प्रदेश ने अपने खिताब में मुसलमानों से मुहब्बत के साथ वतन मे रहने की हिदायत देते हुये कहा कि हिंदुस्तान हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई सभी धर्मों के मानने वालों का देश है |

Advertisement

किसी से नफरत न करें सभी से मुहब्बत से पेश आये, वह किसी भी धर्म का मानने वाला क्यूं न हो उससे झूठ न बोले, अगर उसे आपकी जरुरत हो तो आप नफिल नमाज पढ़ रहे हो, उन्हें छोड़ कर उसकी मदद करें, सच्चाई और अच्छाई के रास्ते पर चले| आगे खिताब करते हुये हजरत ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई किसी को NRC से डरने की जरुरत नहीं है | NRC जैसे अन्य देशों मे कानून चल रहे है |

NRC से गुजरकर हम लोगों वतन के प्रति मुहब्बत, और अपने जज्बे को पेश करना है | हजरत मौलाना ने एनआरसी कानून से न डरने की सलाह दी और कहा कि अपने कागजात पूरे रखिये, ऐसी कोई 02 आईडी जो बगैर किसी गलती के आपका नाम व पता दर्शाती है, तो आपको डरने की जरुरत नहीं है, आप बेफिक्र रहिये आप हिंदुस्तान के निवासी है | अपने बयान के बाद हजरत मौलाना ने वतन मे अमन, चैन के लिये दुआ कराई |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *