दिल्ली सरकार ने इस फिल्म को किया टैक्स फ्री

तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर अभिनीत फिल्म ‘सांड की आंख’ को दिल्ली सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया है। शूटर दादी पर बनी यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर फिल्म को टैक्स फ्री स्टेटस दिए जाने की जानकारी दी।

इस पर तापसी पन्नू ने भी ट्वीट कर मुख्यमंत्री केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को धन्यवाद दिया। इससे पहले उत्तर प्रदेश और राजस्थान सरकार ने भी फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है।

केजरीवाल ने ट्वीट में कहा कि यह फिल्म समाज के बंधनों के बावजूद सपनों को पूरा करने की शक्ति देती है। इसलिए फिल्म का संदेश हर उम्र, लिंग और पृष्ठभूमि के लोगों तक पहुंचना चाहिए। गौरतलब है कि महिला सशक्तीकरण और खेल को बढ़ावा देने वाली यह फिल्म भारत की दो शार्प शूटर चंद्रो और प्रकाशी तोमर की जिंदगी पर आधारित है।


दिल्ली में अगले साल 2020 के जनवरी या फरवरी में विधानसभा चुनाव हो सकते हैं। ऐसे में केजरीवाल सरका युवाओं को लुभाने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती। माना जा रहा है कि केजरीवाल के इस कदम से इस फिल्म को देखने वाले लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। फिलहाल फिल्म के स्टार तापसी पन्नू और भूमि पेडनेकर ने सीएम केजरीवाल का आभार जताया है।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *