दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे राजनाथ सिंह

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी कि Defense Minister Rajnath Singh ताशकंद में शुक्रवार से शुरू होने वाली शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्यक्षों की परिषद की दो दिवसीय बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। वर्ष 2017 में SCO में भारत के सदस्य बनने के बाद CHJ की यह तीसरी बैठक होगी।

पिछले वर्ष SCO की बैठक ताजिकिस्तान के दुशान्बे में हुई थी, जबकि वर्ष 2017 में रूस के सोची में यह बैठक हुई थी। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत क्षेत्र में विभिन्न SCO सहयोग गतिविधियों/संवाद तंत्र में शामिल है। हम बहुपक्षीय सहयोग को और विकसित करने के लिए भी प्रयासरत हैं।’

मंत्रालय ने कहा कि ताशकंद में होने वाली बैठक में भाग लेने वाले नेताओं के SCO क्षेत्र में बहुपक्षीय आर्थिक सहयोग और विकास को लेकर होने वाली चर्चाओं पर ध्यान केंद्रित करने की संभावना है। सिंह SCO बैठक के इतर द्विपक्षीय बैठकों में भी भाग लेंगे। SCO का उद्देश्य क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा को बनाए रखना है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *