Advertisement

दिल्ली पुलिस और वकीलों के बीच प्रदर्शन जारी

नई दिल्ली
Advertisement

Delhi Police और वकीलों के बीच पांचवें दिन भी गतिरोध बरकार है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों के धरना-प्रदर्शन के बाद अब बुधवार को वकीलों ने भी प्रदर्शन की राह पकड़ ली है। बार काउंसिल के आदेश के बावजूद वकीलों की हड़ताल जारी है। Delhi की सभी निचली अदालतों में कामकाज ठप है। साकेत, रोहिणी, पटियाला हाउस और कड़कड़डूमा कोर्ट के गेट वकीलों ने बंद कर दिए हैं। अपने मुकदमे के लिए Court आए लोग मायूस होकर जाने के लिए मजबूर हैं।

Advertisement

इस बीच रोहिणी कोर्ट में एक वकील ने आत्महत्या की कोशिश की। वकील का नाम आशीष चौधरी बताया जा रहा है। वकील आशीष की मानें तो उसने अपने आत्मसम्मान के लिए आत्मदाह की कोशिश की। आशीष ने Police के मंगलवार के प्रदर्शन पर नाराजगी जताई जिसमें उन्होंने अपने परिवार-बच्चों तक को शामिल किया। आशीष का यह भी कहा है कि Police Delhi के वकीलों की छवि खराब करने की कोशिश कर रही है।

राजस्थान पुलिस ने Delhi में वकीलों और पुलिस के बीच हुए विवाद की निंदा की और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। Delhi की 6 में से 3 जिला अदालतों में कामकाज ठप है, किसी को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

पटियाला हाउस कोर्ट में  वकीलों ने गेट बंद कर लिया है।

बाहर से किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है।

Advertisement

वकील मीडिया से भी बात करने को तैयार नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *