पड़ोसी देश में आसमान से गिरी आफत 20 लोगों की गई जान

Pakistan पर मौसमी बेरुखी की तगड़ी मार पड़ी है। देश के Pakistan’s Sindh province के ग्रामीण इलाकों में भारी बारिश के बाद बिजली गिरने की घटनाओं में 20 लोगों की मौत हो गई है जबकि 30 लोग घायल हो गए हैं। यही नहीं शुक्रवार को आई इस आसमानी आफत की चपेट में आने से सैकड़ों प‍शुओं की भी मौत हो गई है।

सिंध के Tharparkar district के मीठी (Mithi), Chhachhi and Ram Singh Sodho गांव में बुधवार देर रात बड़े पैमाने पर बारिश शुरू हुई जिसके बाद बिजली गिरने की घटनाएं हुईं। यह सिलसिला गुरुवार को भी जारी रहा। इन घटनाओं में 10 महिलाओं समेत 20 लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में सैकड़ों पशुओं की भी मौत हुई है।

बिजली गिरने की घटनाओं में कम से कम 30 लोग घायल हुए हैं जिन्‍हें विभिन्‍न Hospitals में भर्ती कराए गए हैं। आपदा राहत कार्य में जुटे अधिकारियों ने बताया है कि घटना में मृतकों की संख्‍या बढ़ सकती है। बता दें कि इस साल जुलाई में POK में मूसलधार बारिश और उसके बाद आई बाढ़ से नीलम घाटी में बड़ी संख्या में मकान और मस्जिदें ध्वस्त हो गई थीं जिसमें कम से कम 28 लोगों की मौत हो गई थी।

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *