Advertisement

ISRO तीन अर्थ ऑब्जर्वेशन या सर्विलांस सैटेलाइट करने जा रहा लांच

नई दिल्ली
Advertisement

अंतरिक्ष से भारत की सरहदों की निगहबानी के लिए ISRO तीन अर्थ ऑब्जर्वेशन या सर्विलांस सैटेलाइट Launch करने जा रहा है। इसमें से एक सेटेलाइट कार्टोसेट-3 25 नवंबर को Launch किया जाएगा, जबकि 2 दिसंबर को Launch किए जाने हैं। कार्टोसेट-3 अंतरिक्ष में 509 KM दूर 97.5 डिग्री के झुकाव के साथ कक्षा में स्थापित किया जाएगा।

Advertisement

इन सेटेलाइटों के साथ साथ 2 दर्जन विदेशी नैनो उपग्रहों और माइक्रो सेटेलाइटों को 3 PSLV रॉकेटों के जरिए Launch किया जाएगा। PSLV C-4 रॉकेट को श्रीहरिकोटा से 25 नवंबर को 9 बजकर 28 मिनट पर Launch किया जाएगा, जो अपने साथ Third Generation के अर्थ इमेजिंग सैटेलाइट कार्टोसेट-3 और America के 13 कॉमर्शियल सैटेलाइटों लेकर जाएगा।

इसके बाद इसरो 2 और सर्विलांस सैटेलाइटों की लॉन्‍च‍िंग करेगा। Risat-2BR1 और Risat-2BR2 को PSLV C-48 और PSLV C-49 की मदद से दिसंबर में श्रीहरिकोटा से Launch किया जाना है। भारतीय सरहदों की निगेहबानी के लिए ये तीनों सैटेलाइट Risat-2BR1, Risat-2BR2, Cartosat 3 अंतरिक्ष में भारत की आंख के तौर पर काम करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *