Advertisement

जनपद गौतमबुद्ध नगर में एस0टी0एफ0 टीम द्वारा बदमाशों से हुई जबरदस्त मुठभेड़

उत्तर प्रदेश
Advertisement

गौतमबुद्ध नगरः जिला पुलिस ने बुधवार को एक कुख्यात बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के दोनो पांवों में गोलियां भी लगी। गिरफ्तार बदमाश का नाम उमेश पंडित है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने बुधवार को कहा कि पकड़े गए बदमाश के पास से एक एके-47 राइफल भी मिली है। गिरफ्तार बदमाश रणदीप गैंग का शार्प-शूटर है। उमेश पंडित की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये की इनामी राशि घोषित थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, ‘उमेश पंडित खूंखार श्रेणी का शार्प शूटर है। वो पैसे के लिए एक इशारे पर किसी को भी कत्ल कर सकता है।’

Advertisement

उत्तर प्रदेश पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स लंबे समय से उमेश पंडित को तलाश रही थी। बुधवार को नोएडा के थाना सेक्टर 24, कोतवाली सेक्टर-20 और थाना बिसरख पुलिस के साथ एसटीएफ ने उमेश को घेर लिया। हालांकि पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उमेश पंडित हथियार छोड़ने को राजी नहीं हुआ। पुलिस को लगा कि मौका मिलते ही वो हाथ में मौजूद एके-47 जैसे स्वचालित घातक हथियार से पुलिस पार्टी को निशाना बना डालेगा, तभी मौका पाकर पुलिस ने पैरों में गोलियां मारकर उसे काबू कर लिया।

रिपोेर्टरः हरेन्द्र पाण्डेय

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *