कोच को दी गाली टीम ने दिखाया बाहर का रास्ता

खेल

Indian Team के लिए खेल चुके और मौजूदा समय में घरेलू क्रिकेट में एक्टिव तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को बंगाल की टीम से बाहर कर दिया है। खबर है कि अशोक डिंडा ने टीम के गेंदबाजी कोच को गाली थी। इसी के चलते उन्हें टीम से बाहर किया गया है। अशोक डिंडा बुधवार को बंगाल और आंध्रा के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के मैच में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें मैच से ठीक पहले बाहर कर दिया।

प्रथम श्रेणी Cricket में 400 से ज्यादा विकेट चटकाने वाले स्टार तेज गेंदबाज अशोक डिंडा को कोच के खिलाफ किए गए अभद्र व्यवहार के चलते टीम से बाहर किया गया है। अशोक डिंडा की बंगाल टीम के गेंदबाजी कोच रणदेब बोस से बहस हो गई थी। इस बीच अशोक डिंडा गाली-गलौज तक पहुंच गए। इस घटना के बाद Bengal Cricket Association (CAB) ने एक बैठक बुलाई और अशोक डिंडा के खिलाफ कार्रवाई की गई।

अनुशास्नात्मक कार्रवाई करते हुए कैब ने आंध्र प्रदेश के खिलाफ शुरू हुए मैच से पहले टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। हालांकि, अशोक डिंडा को ये भी कहा गया था कि वे कोच से लिखित में माफी मांगे, लेकिन वो इस पर राजी नहीं हुए तो मजबूरन उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। अशोक डिंडा बंगाल की टीम की गेंदबाजी की अहम कड़ी थी, लेकिन अपने कोच से माफी मांगने को राजी नहीं हुए। यही कारण रहा कि उन्हें टीम से बाहर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *