सुरसा में बाहर से आए प्रवासी में 7 कोरोना पॉजिटिव, पढ़े खबर

सुरसा थाना क्षेत्र में बाहर से आए प्रवासी लोगों में सात कोरोना संक्रमित निकले हैं सोमवार देर शाम आई कोरोना जांच की रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई ,सुरसा सी एच सी प्रभारी ने जांच रिपोर्ट के बाद सभी को मलिहामऊ के कोविड अस्पताल भिजवा दिया है जांच रिपोर्ट वायरल होने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।। सोंमवार देर शाम को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में सुरसा थाना क्षेत्र के पहुंतेरा निवासी सूरज उम्र 24 व उसकी पत्नी रिन्की उम्र 23 पुत्र सुसान्शू कोरोना संक्रमित मिले।

वहीं क्षेत्र के ही अदिलापुर मजरा भेलावां निवासी सुशील कुमार के दो बच्चे जिसमें बेटी पिन्की 5 माह तथा बेटा शिवा 5 वर्ष और थाना क्षेत्र के ही पुन्नियां निवासी कमला उम्र 28पत्नी विपिन कुमार उर्फ कल्लू और उसकी 8वर्षीय बच्ची आनदीं जांच रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित पाई गई ,सी एच सी सुरसा प्रभारी डा हेमन्त राजपूत ने बताया कि यह सभी हरियाणा व नोयडा से रोडवेज बस से आये थे और जिले के क्वारटाईन सेंटर आईआईटी हरदोई में रोंके गए थे ,शनिवार को सभी की कोरोना जांच करवाई गई थी और सोंमवार को देर शाम आई जांच रिपोर्ट में ये सभी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।जिनको मलिहामऊ में अस्थाई तौर पर बने कोविड अस्पताल भिजवा दिया गया है।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *