कानपुर में कोरोना से छह की मौत, 87 पॉजिटिव केस मिलने से संख्या 12304

अगस्त माह में पहली बार कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा दहाई का आंकड़ा नहीं पार कर सका है। शनिवार को कोरोना पॉजिटिव 87 आए हैं, जबकि स्वस्थ होने वालों की संख्या 174 रही। वहीं, कोरोना की चपेट में आए छह संक्रमितों की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसमें से एक महिला और पांच पुरुष हैं। वहीं, शहर के पांच कोविड हॉस्पिटल से 61 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया, जबकि 113 होम आइसोलेशन पूरा कर स्वस्थ हुए हैं। जिले में कोरोना पॉजिटिव 12304 हो गए हैं, जिसमें से 362 की मौत हो चुकी है, जबकि 8697 स्वस्थ हो चुके हैं। अब एक्टिव केस 3245 हो गए हैं।

सीएमओ ने 131 केस आंकड़े से कम कर दिए हैं। उनका तर्क है कि उनकी डुप्लीकेट आइडी थी। सीएमओ डॉ. अनिल कुमार मिश्रा के मुताबिक छह लोगों की मौत हुई है। इसमें लाटूश रोड निवासी 75 वर्षीय महिला हैं, जिन्हेंं हाइपरटेंशन व सांस लेने में दिक्कत थी। लाल बंगला निवासी 86 वर्षीय पुरुष, बिरहाना रोड निवासी 76 वर्षीय पुरुष, गोविंद नगर निवासी 62 वर्षीय पुरुष, शास्त्री नगर निवासी 61 पुरुष व स्वरूप नगर निवासी 43 वर्षीय पुरुष हैं, जो मधुमेह, हाइपरटेंशन, एनीमिया, एक्यूट रेस्पिरेट्री डिस्ट्रेस, क्रॉनिक किडनी डिजीज व सेप्टीसीमिया से पीडि़त थे। इनमें हैलट के कोविड हॉस्पिटल में तीन, काशीराम संयुक्त चिकित्सालय, डिवाइन हॉस्पिटल और जीटीबी हॉस्पिटल में एक-एक संक्रमित की मौत इलाज के दौरान हो गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *