बिहार, राजस्थान सहित कई राज्यों में आज होगी भारी बारिश!

देशभर के कई इलाकों में आज भी भारी बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने कुछ बड़े राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। देश के कई हिस्सों में बाढ़ से हाल बेहाल है। वहीं, पिछले दिनों राजधानी दिल्ली और उसके आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया। हालांकि, एक दो दिन से यहां बारिश में कमी है। लेकिन तापमान में गिरावट देखी गई है और बादल छाए हुए हैं। इस बीच 25 अगस्त का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने बिहार, राजस्थान समेत कई जगहों पर अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा केंद्रीय जल आयोग ने बाढ़ का पूर्वानुमान जारी करते हुए कुछ इलाकों में 6 घंटे के भीतर हालात खराब होने की बात कही है।

जल आयोग द्वारा कहा गया कि जम्मू कश्मीर के पुंछ, रियासी और रामबन जिलों- उत्तराखंड उपखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली और बागेश्वर जिले के कुछ जल क्षेत्रों और पड़ोस के इलाकों में अगले 6 घंटों में मध्यम बाढ़ का खतरा है।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *