Lata Mangeshkar की बिल्डिंग कोरोना वायरस की वजह से की गई सील

मशहूर गायिका लता मंगेशकर की बिल्डिंग ‘प्रभुकुंज’ को बीएमसी की ओर से सील कर दिया गया है। लता मंगेशकर साउथ मुंबई के चमबाला हिल में रहती हैं, जहां उनकी बिल्डिंग को सील कर दिया है। हालांकि, सिंगर और उनका परिवार पूरी तरह सुरक्षित है। बिल्डिंग को सील किए जाने की खबर के बाद लता मंगेशकर की तबीयत को लेकर कई अफवाहें भी शेयर होने लगी थीं, जिसके बाद मंगेशकर फैमिली ने बताया है कि लता मंगेशकर पूरी तरह ठीक हैं।

मंगेशकर फैमिली ने एक आधिकारिक स्टेटमेंट इसकी जानकारी दी है। समाचार एजेंसी आईएएनएस के अनुसार, मंगेशकर फैमिली की ओर से जारी किए स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘हमें शाम से कॉल द्वारा पूछा जा रहा है कि क्या प्रभुकुंज को सील कर दिया गया है। बिल्डिंग सोसायटी और बीएमसी ने इसे सील कर दिया है, क्योंकि हमारे घरों और बिल्डिंग में कई वरिष्ठ नागरिक रहते हैं और इनका ध्यान रखना आवश्यक है। यहां तक ​​कि सोशल डिस्टेंसिंग को बढ़ावा देने के लिए गणेश उत्सव भी इस बार एक सरल पारिवारिक कार्यक्रम की तरह था।’

साथ ही इस स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘कृपया हमारे परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य को लेकर आ रही अफवाहों पर प्रतिक्रिया ना दें। हम, एक समाज के निर्माण के रूप में, विशेष रूप से सभी वरिष्ठ नागरिकों और अन्य सदस्यों की भलाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ज्यादा सावधानी, देखभाल और सहयोग कर रहे हैं। भगवान के आशीर्वाद और आपकी शुभकामनाओं से परिवार पूरी तरह ठीक है।’

बता दें कि लता मंगेशकर कुछ महीनों पहले वायरल और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। हालांकि, कुछ दिन बाद लता जी ठीक होकर अपने घर लौट गई थीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *