कॉमेडियन-एक्टर बलराज ने पिछले महीने 6 अगस्त को सिंगर दीप्ति तुली से पंजाब के जालंधर में शादी की। इस शादी को लेकर उनके फैन्स के बीच काफी चर्चे हैं। बलराज ने बताया है कि उनकी दीप्ति से मुलाकात कैसे हुई और फिर शादी के लिए कैसे तैयार किया।
बलराज ने कहा, ‘हम पिछले साल जुलाई में चंडीगढ़ में एक शूट के दौरान मिले। मैं एक शो होस्ट कर रहा था, जबकि वह अपने बैंड के साथ परफॉर्म कर रही थी। मुझे वह तुरंत पसंद आ गई, लेकिन जहां तक मुझे लगता है कि मैं उसे उस समय पसंद नहीं आया था।’
कॉमेडियन-एक्टर ने बताया, ‘इसके बाद, जब मैं फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग पर गया, तो उसे लगातार मैसेज किए, लेकिन उस तरफ से वैसे रिप्लाई नहीं आ रहे थे, जिस तरह की मुझे उम्मीद थी। तुर्की और ग्रीस की ट्रिप के दौरान हम दोनों में फिर लंबे समय के लिए बातचीत होने लगी। जब मैं वापस आया तो उससे कई बार मिला।’
शादी को लेकर बलराज कहते हैं कि उन्होंने अपने बर्थडे (26 जनवरी) के दिन उसे शादी के लिए प्रपोज किया। उन्होंने गोवा में दीप्ति को प्रपोज किया था। यह उसके लिए काफी सरप्राइज देने वाला था और इस वजह से उसने तुरंत हां नहीं कहा।
इसके बाद मैंने फिर से शादी के लिए बात की और वह तैयार हो गई। हम दोनों के परिवार की मुलाकात से कुछ दिनों पहले मार्च में हुई और हमारे हॉरोस्कोप भी मैच कर गए।
एक्टर ने आगे कहा, ‘सबसे दिलचस्प बात यह है कि वह जालंधर में मेरे घर से सिर्फ 15 मिनट की दूरी पर रहती है। वो फासला कवर करने में इतना समय लग गया।’