मार्च में कोविड-19 महामारी के शुरू होने के बाद से अब तक तेलंगाना में ड्यूटी पर रहते हुए 822 पत्रकार इसका शिकार हुए हैं। लिहाजा राज्य सरकार ने इन पत्रकारों को वित्तीय सहायता के लिए 1.55 करोड़ रुपए जारी किए हैं। इनमें से बड़ी संख्या में पत्रकार ठीक हुए हैं, वहीं कुछ पत्रकारों ने अपनी जान भी गंवाई है।
मीडियाकर्मियों के साथ अनौपचारिक बातचीत में सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार उन सभी पत्रकारों की मदद कर रही है, जो COVID-19 से संक्रमित हुए हैं और तेलंगाना में इलाज के लिए उन्हें वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय