बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद से मिलने रांची जा रहे एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल सहरसा के दूसरे राजद नेता की भी मंगलवार की सुबह मौत हो गई। हादसे में एक राजद नेता बीजेन्द्र यादव की मौके पर ही मौत हो गई थी।
हादसे में घायल राजद के तीसरे नेता छोटे लाल को हल्की चोटें आई थी। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था। ये हादसा बीते 29 अगस्त को बरसोत जीटी रोड पर हुआ था।
घायल सौरबाजार के पूर्व प्रमुख और राजद नेता योगेन्द्र राम को प्राथमिक उपचार के बाद बरही अनुमंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां से उसे रिम्स भेज दिया गया था। 11 दिनों तक इलाज के बाद वे रिम्स से डिस्चार्ज होकर परिजनों के साथ वापस घर सहरसा लौट रहे थे। इसी बीच रास्ते में हार्ट अटैक आने से उनकी मौत हो गई।
राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से मिलने सहरसा से रांची निजी अल्टो कार बीआर 10 एएफ 4354 से जा रहे तीन राजद नेता में से एक बीजेंद्र यादव की बरसोत GT रोड पर सड़क हादसे में मौत हो गई थी। घटना प्रातः चार बजे घटी थी।
पटना से आगे बढ़ने के क्रम में बरही चौक पर रास्ता भटक जाने के कारण वे हजारीबाग में एनएच 33 रांची वाली रोड की जगह GT रोड पर चले गए। जीटी रोड पर बरसोत के पास एक लाइन होटल पर खड़े टेलर ट्रक से उनकी कार टकरा गई।
गंभीर रूप से घायल बीजेन्द्र यादव 60 वर्ष पिता विश्वनाथ यादव ग्राम बिजलपुर बिहरा जिला सहरसा की बरही अनुमंडलीय Hospital ले जाने के क्रम में रास्ते में ही मौत हो गई।
वहीं, गंभीर रूप से घायल योगेन्द्र राम 55 वर्ष पिता परमेश्वली राम ग्राम कफ, थाना सौर बाजार जिला सहरसा और छोटेलाल यादव उम्र 56 वर्ष पिता पुरंती यादव ग्राम रतिया थाना बिहरा जिला सहरसा का बरही अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया था।