फ़िरोज़ाबाद के थाना नारखी क्षेत्र के मरसल गंज का पूरा मामला जहा कुछ दिन पूर्व छेड़छाड़ का विरोध करने पर दवंगो ने युबती के भाई की थी पिटाई । पिटाई से युवती के भाई को आईं थी गंभीर चोटें ।पीड़ित भाई ने थाना नारखी में दी थी तहरीर ।
गंभीर चोटें आने के कारण भाई मेडिकल के लिए गया था जिला अस्पताल भाई मेडिकल करने गया था तभी मौका पाकर दवंग पहुंचे युबती के घर दवगों ने युवती घर जाकर धमकाया कहा कि अगर हमारे खिलाफ की f.i.r तो तेरे भाई को जान से दूँगा मार।
धमकी की बात सुन कर युवती ने अकेले कमरे में जाकर की सुसाइट । आनन-फानन में ले जाया गया जिला अस्पताल जहां से आगरा के लिए किया था रेफर 4 दिन उचार के बाद हॉस्पिटल में युबती ने दम तोडा । दवंग मोके से फरार पुलिस कर रही है मामले की पड़ताल।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय