थाना पूरनपुरः– दिनांक 10 सितंबर 2020 को उप निरीक्षक श्री निर्देश चौहान मैं आरक्षी कौशल कुमार व आरक्षी आदित्य कुमार के द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 624/ 20 20 धारा 452 323 504 506 आईपीसी के वांछित अभियुक्तगण 1- राम बहादुर पुत्र चंद्रसेन 2- अमित गुप्ता 3- राहुल गुप्ता पुत्र रामबहादुर निवासी मोहल्ला कायस्थान थाना पुरनपुर पीलीभीत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है।
रिपोर्टर यूपी सिंह/मुकेश सिंह