घरेलू स्तर पर Gold का भाव शुक्रवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच अक्टूबर 2020 के Gold का वायदा भाव सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को गिरावट के साथ 51,319 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ।
इसी तरह दिसंबर वायदे के Gold का भाव भी एमसीएक्स पर शुक्रवार को गिरावट के साथ 51,494 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ। आइए अब यह जानते हैं कि पिछले हफ्ते Gold की कीमतों में कितना फर्क आया है।
Gold की कीमतों में बीते सप्ताह बढ़ोत्तरी हुई है। बीते सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार, 7 सितंबर को एमसीएक्स पर अक्टूबर वायदा का Gold 50,801 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था।
वहीं, इससे पिछले सत्र में यह 50,678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस तरह इस सोने के भाव में बीते हफ्ते 641 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़ोत्तरी हुई है। इसी तरह दिसंबर वायदा के सोने के भाव में बीते हफ्ते 589 रुपये प्रति 10 ग्राम की बढ़त दर्ज हुई है।