लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर बिल्हौर क्षेत्र के अरौल के पास नील गायों के झुंड़ से टकराने के बाद कार पलट गई। हादसे में कार सवार दो की मौत हो गई तथा तीन अन्य घायल हो गए। तीनों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
फरीदाबाद सहारन निवासी मोहम्मद आफता परिवार के साथ हरदोई के बांगर मऊ जा रहे थे। सभी मूल रूप से बांगरमऊ के रहने वाले हैं। मंगलवार तड़के अरौल के पास नील गायों का झुंड़ एक्सप्रेस वे को अचानक क्रास किया। सामने से आ रही कार नील गाय से टकराने के बाद पलट गई।
हादसे में मो. अफताब, सज्जाद खान की मौके पर मौत हो गई। कार सवार अफरोज अली, मो. आबिर व एक अन्य गम्भीर रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी होते ही यूपीडा के कर्मी मौके पर पहुंचे। सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कन्नौज में भर्ती कराया गया।
दोनों मृतकों के शव को मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं। सूचना पर बिल्हौर पुलिस मेडिकल कालेज पहुंच गई है। इंसपेक्टर बिल्हौर संतोष अवस्थी ने बताया परिवार के लोग पहुंच गए हैं। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। पोस्मार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई जा रही है।