बिलसंडा। पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश के निर्देशन में बिलसंडा पुलिस के एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने हथियार बनाने की फैक्ट्री सहित हथियारों का जखीरा भी बरामद किया है।
जिसमें चार अवैध तमंचे दो बंदूके और तमाम जीवित कारतूस भी मिले हैं। इस मिशन की कामयाबी के लिए बिलसंडा के एसएचओ विरजा राम और एसएसआई गौरव बिश्वनोई, ईंटगांव चौकी इंचार्ज दीपचंद सिपाही भुवनेश् कुमार शर्मा, राजेश कुमार, विक्रान्त, बधाई के पात्र हैं।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव पहाड़गंज में एक सूनसान जगह से यह अवैध हथियार बरामद किए हैं साथ ही इनको बनाने के उपकरण भी मिले हैं,और इन अवैध हथियारों का बनाना बाला शाहजहांपुर के थाना निगोही के गांव जिंदपुरा निवासी चंद्रसेन पुत्र कोमल प्रसाद को गिरफ्तार किया है। एसएचओ विरजा राम के अनुसार गांव पहाड़गंज का नन्हे लांगुरिया पुत्र बनने भी शामिल हैं।
नन्हे लांगुरिया फरार है इसके के खिलाफ पूर्व में भी थाने में आधा दर्जन शस्त्र अधिनियम सहित कई मुकदमे दर्ज हैं जबकि अभियुक्त चंद्रसेन को आमर्स एक्ट की धाराओं में जेल भेज दिया है।
रिपोर्ट मुकेश सक्सेना, यूपी सिंह