अलफलाह बैतूलमाल की तरफ से गर्म कपड़े मिलते ही खिले गरीबों ओर जरूरतमंदों के चेहरे

 

मुख्य अतिथि माननीय श्री रवि शंकर हवेलकर प्रधानमंत्री आवास योजना के सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वितरित किया गया अल फला बैतूलमाल की टीम ने गर्म कपड़े लेकर ऐसे क्षेत्रों में पहुंचे, जहां जरूरतमंद ठंड से ठिठुरते नजर आते दिखे।

अल फलाह बैतूल माल की टीम जैसे ही जाजमऊ नई चुंगी चौराहे पर स्टॉल लगाकर गर्म कपड़े वितरण करना शुरू किया, तो देखते ही देखते जाजमऊ क्षेत्रों से बच्चे, बड़े, बुजुर्ग,ओर महिलाएं सभी गर्म कपड़े लेने के लिए एकत्रित हो गए। फिर क्या था,

 

सभी को उनके नाप अनुसार एक एक कर गर्म व ऊनी कपड़े वितरित करा गया। जैसे जैसे जरूरतमंदों को सर्दी में गर्म कपड़े मिल रहे थे। उनके चेहरे खिले नजर आये।

अध्यक्ष शकील अहमद अंसारी डॉ नासिर खान डॉक्टर डॉक्टर शमसुज्जमा अनवार हुसैन द्वारा प्रदान किए गए गर्म कपड़ों को पहनकर ठंड से राहत महसूस की।
कुछ जरूरतमंद लोग ऐसे है जो दिन-रात मेहनत मजदूरी करने के बाद भी दो वक्त की रोटी नहीं कमा पाते हैं। तो वे गर्म कपड़े कैसे खरीदेंगे।

ऐसे में उनके पास ठंड में ठिठुरने के अलावा ओर कोई चारा नहीं रहता है। इस कारण अल फलाह बैतूलमाल के हमदर्द अभियान प्रारंभ किया गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *