NCB ने ड्रग्स केस में Bollywood Actors दीया मिर्जा की एक्स मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है। अरेस्ट हुए लोगों में राहिला की बहन शाइस्ता और दो ब्रिटिश नागरिक भी शामिल हैं। सभी के पास से एनसीबी ने गांजा बरामद किया गया है।
राहिला फर्नीचरवाला और उनकी बहन शाइस्ता के पास गांजा बरामद हुआ है। रिपोर्ट में आगे बताया गया कि NCB ने अपने बयान में कहा कि NCB की कार्रवाई में बांद्रा वेस्ट में एक कुरियर से गांजा जब्त किया गया।
इसके अलावा जसवंत हाइट्स खार निवासी करण सजनानी के घर से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है।NCB राहिला फर्नीचरवाला और उनकी बहन शाइस्ता के घर जा पहुंची जहां से गांजा बरामद किया गया। इस तरह जब्त किए गए गांजा की मात्रा लगभग 200 किलो है।
सुशांत के निधन के बाद एनसीबी ड्रग्स केस में दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर, रकुल प्रीत सिंह और अन्य सितारों से पूछताछ कर चुकी है। इसके अलावा इस केस में अर्जुन रामपाल, करण जौहर, कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष लिंबाचिया के नाम भी आ चुके हैं।