Thomson ने भारतीय बाजार में दो नए एंड्रॉयड टीवी को लॉन्च किया है। ये दो नए टीवी थॉमसन की Path सीरीज का हिस्सा हैं। फ्लिपकार्ट पर होने वाली रिपब्लिक डे सेल में ग्राहक इन दोनों टीवी को खरीद सकते हैं।
ये नए टीवी मॉडल्स 42-इंच और 43-इंच के साइज में उतारे गए हैं। Thomson के नए 42-इंच PATH2121 और 43-इंच PATH0009BL TV मॉडल्स एंड्रॉयड 9 पर चल रहे हैं इसलिए ये टीवी गूगल असिस्टेंट सपोर्ट के साथ आते हैं।
थॉमसन पथ के 42-इंच और 43-इंच स्मार्ट टीवी एंड्रायड 9 पाई पर चलते हैं। इसके अलावा, इन टीवी सेट्स में Amlogic चिपसेट दिया गया हैं साथ ही 1.4GHz ARM Cortex-A53 क्वाड-कोर प्रोसेसर है.
इस दोनों टीवी मॉडल्स की साइज अलग है लेकिन दोनों में 178-डिग्री व्यूइंग एंगल और 500 nits ब्राइटनेस के साथ फुल-HD (1,920×1,080 पिक्सल) IPS पैनल दिया गया है.
थॉमसन पाथ 42-इंच और 43-इंच स्मार्ट टीवी 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट ऑफर करते हैं और 500000: 1 डायनामिक कंट्रास्ट रेशियो के साथ आते हैं। दोनों ही टीवी में आपको 8GB का इंटरनल स्टोरेज और 1GB रैम मिलेगी।
इन मॉडल्स में दो एवी पोर्ट, दो HDMI 2।0 पोर्ट्स, दो USB 2।0 पोर्ट्स, दो AV पोर्ट्स, RF इनपुट, ईथरनेट इनपुट, ऑप्टिकल इनपुट, लाइन इनपुट और एक ऑडियो जैक दिया गया है।
इन एंड्रॉइड टीवी के साथ थॉमसन एक स्मार्ट रिमोट भी देता है। इस रिमोट में OTT प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए एक हॉटकी या कहे स्पेशल बटन है जिसके जरिये आप सीधे YouTube, Amazon Prime Video और SonyLIV देख सकते हैं।
रिमोट में डेडिकेटेड बटन भी दिया गया है जो Google Assistant की मदद से चलता है। 42-इंच मॉडल में 30W का साउंड आउटपुट है और 43-इंच में 40W का साउंड आउटपुट है।