राजधानी दिल्ली से सटे गौतम बुद्ध नगर जनपद में अलग-अलग सड़क हादसों में एक किशोरी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने बताया कि थाना सेक्टर 49 क्षेत्र के सेक्टर 101 में एक वाहन को पीछे ले जाते समय परिमल राय वाहन के नीचे आ गया।
गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उसकी मौत हो गई। राय पश्चिम बंगाल का रहने वाला था।
उन्होंने बताया कि थाना सूरजपुर क्षेत्र के मोहैय्यापुर गांव के पास रविवार रात हुए हादसे में एक व्यक्ति घायल हो गया और एक की मौत हो गई। आशुतोष और उनकी ममेरी बहन गुंजन बाइक से जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। घटना में गुंजन की मौके पर ही मौत हो गई और आशुतोष का उपचार चल रहा है।
पुलिस आयुक्त के प्रवक्ता ने बताया कि थाना जेवर क्षेत्र में सड़क हादसे में शिव प्रसाद राम की मौत हो गई। यमुना एक्सप्रेस वे पर हुए सड़क हादसे में शिव प्रसाद राम गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।