- Petrol Deisel के दाम दो दिन की शांति के बाद आज फिर बढ़ गए। इस वृद्धि के बाद देश के चार महानगरों में Petrol और Deisel के दाम क्रमशः इस प्रकार हैं।
दिल्ली में एक लीटर Petrol 85.45 रुपये, मुंबई में 92.04 रुपये, चेन्नई की बात करें तो यहां एक लीटर Petrol की कीमत 88.07 रुपये और कोलकाता में 86.87 रुपये प्रति लीटर है।
Deisel के दाम देखें जाए तो दिल्ली में 75.63 रुपये प्रति लीटर, मुंबई में 82.40, चेन्नई में एक लीटर डीजल 80.90, कोलकाता में 79.23 रुपये प्रति लीटर हैं। दिल्ली और मुंबई में यह All Time High रेट है।
गुरुवार को कच्चे तेल की कीमतों में तेजी का रूख रहा। बीते साल की दूसरी छमाही में भी पेट्रोल के दाम में खूब इजाफा हुआ। बीते 10 महीने में ही इसके दाम में 15 रुपये प्रति लीटर से ज्यादा की बढ़ोतरी हो चुकी है। आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय समय डब्ल्यूटीआई क्रूड के दाम में हल्की नरमी देखी गई।
नोएडा में Petrol 85.02 रुपये प्रति लीटर, पटना में Petrol की कीमत 87.95 रुपये प्रति लीटर, रांची में 84.15 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में 84.94 रुपये प्रति लीटर है। नोएडा में Deisel 76.08 रुपये प्रति लीटर, पटना में Deisel 80.78 रुपये प्रति लीटर, रांची में एक लीटर Deisel की कीमत 80.03 रुपये प्रति लीटर और लखनऊ में Deisel 76.00 रुपये प्रति लीटर है।