Xiaomi ने पिछले महीने अपना फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mi 11 को चीन में लॉन्च किया था। लेकिन यह स्मार्टफोन 1 जनवरी को सेल के लिए अवेलेबल हुआ। यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन बन गया है जो क्वालकॉम के लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर Snapdragon 888 के साथ आता है।
आज कंपनी ने Mi 11 स्मार्टफोन के 21 दिन में कितने फ़ोन सेल हुए हैं उस संख्या का खुलासा किया है। Xiaomi ने बताया है कि उसने Mi 11 स्मार्टफोन के 21 दिनों में एक मिलियन से ज्यादा फोन बेच दिए हैं।
Xiaomi की पहली सेल में महज पांच मिनट के अंदर 3,50,000 लोगों ने Xiaomi Mi 11 को खरीद लिया था। इस सेल दौरान कंपनी ने 1.5 अरब युआन का रेवेन्यू जनरेट किया था।
शाओमी Mi 11 स्मार्टफोन में 6.81 इंच का कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जो टॉप लेफ्ट कॉर्नर पर पंच होल और Corning Gorilla Victus प्रोटेक्शन के साथ आता है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट के अलावा एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 12.5 है। फोन में 6.81 इंच की 2K WQHD डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1440×3200 पिक्सल है।
इस स्मार्टफोन में 4600mAh की बैटरी दी गई है, जो 55W की वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है।
फोन में 12 जीबी तक रैम, 256 जीबी तक स्टोरेज और क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।
फोन में Harman Kardon ऑडियो का स्टेरियो स्पीकर भी है। इसके अलावा इसमें इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी है।
इस स्मार्टफ़ोन में 10W का वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट भी है। फोन का वजन 194 ग्राम है।
कैमरे की बात करें तो Mi 11 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें मेन लेंस 108 मेगापिक्सल का है. जिसकी पिक्सल साइज 1.6 माइक्रोन और अपर्चर f/1.85 है।
इस फ़ोन के कैमरे से आप 8K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है जो कि एक वाइड एंगल लेंस है। तीसरा लेंस 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। साथ ही फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।