ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट Flipkart Mobile Bonanza Sale चल रही है। 25 जनवरी 2021 को शुरू हुई यह सेल 29 जनवरी तक चलनी है। यानी आज इस सेल का आखिरी दिन है।
सेल में कई स्मार्टफोन्स को सस्ते दाम पर खरीदा जा सकता है। इसके अलावा ICICI क्रेडिट व डेबिट कार्ड्स पर 10 फीसदी का इस्टैंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। तो आइए जानते हैं उन शानदार स्मार्टफोन्स के बारे में जो आप फ्लिपकार्ट सेल में 10 हजार रुपये से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
1. Redmi 9 Prime
सेल में इस फोन को 9,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.53 इंच का फुलएचडी+ डिस्प्ले, 13MP का रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5020 mAh की बैटरी और MediaTek Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है।
2. POCO C3
इस फोन में 13MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 7,999 रुपये है। फोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले, 5MP का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और Mediatek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।
3. Realme Narzo 20A
यह 10 हजार से कम कीमत में एक बढ़िया प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन है। फोन की कीमत 9,499 रुपये है। रियलमी नार्जो 20ए में 4 जीबी रैम, 64 जीबी स्टोरेज, 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, 12MP + 2MP + 2MP का रियर कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर दिया गया है।
4. Motorola E7 Plus
इस फोन में 48MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की कीमत 9,999 रुपये है। फोन में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और Qualcomm Snapdragon 460 प्रोसेसर दिया गया है।
5. Micromax IN 1b
सेल में इस फोन को 7,999 रुपये की में खरीदा जा सकता है। यह कीमत फोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज मॉडल की है। स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.52 इंच का एचडी+ डिस्प्ले, 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा, 8MP का फ्रंट कैमरा, 5000 mAh की बैटरी और MediaTek Helio G35 प्रोसेसर दिया गया है।