उन्नाव। नवंबर तक के बिल मे 100 प्रतिशत ब्याज छूट, 28 फरवरी तक चुकाना है बकाया!
उन्नाव बिजली निगम के एक मुश्त समाधान योजना के लिए 31 तक परिजन का मौका है। हालांकि बकायेदारों का पंजीयन के प्रति रूझान धीरे – धीरे बढ रहा है।
अभी तक हसनगंज से 331, पुरवा से 542, उन्नाव द्वितीय से 1104 और उन्नाव प्रथम से 1493 बकायेदारों ने पंजीयन कराया है। एसडीओ विशाल वर्मा ने बताया है कि बकायेदारों को 28 फरवरी तक बकाया चुकाना है वरना 100 प्रतिशत ब्याज छूट नहीं मिलेगी।
जिले में 4 विद्युत खंड है विद्युत निगम के नए कमर्शियल श्रेणी के उपभोक्ताओं को 100% ब्याज माफी का ऐलान किया है इसके तहत और उपभोक्ताओं को नवंबर तक के बिल पर 30% रकम के साथ पंजीयन कराना होगा। इसके अलावा उन्हें 100 प्रतिशत ब्याज की छूट मिलेगी।
जे ई हिमांशु दुबे और विनय रावत ने बताया कि अब तक एलएमवी 2 में देहात के 873 पंजीयन हुए हैं जब की शहर के 2597 उपभोक्ताओं ने पंजनिय कराया है एसडीओ विशाल वर्मा ने बताया कि नवंबर तक के बकाया का 30 प्रतिशत जमा करना होगा। बकायेदार के लिए पंजीयन का मौका 31 जनवरी तक है इसके अलावा बकाया 28 फरवरी तक चुकाना होगा।
रिपोर्टर मोहम्मद शाहरूख