Adult Video मामले में गिरफ्तार Actress Gahna vashisht भायखला जेल में बीमार पड़ गई हैं। उनका इलाज के लिए जेल के hospital में किया जा रहा है। Media reports में सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि TV Actress Gahna vashisht काफी सीरियस बीमार हैं। बताया गया है कि जब Actress Gahna vashisht के पब्लिसिस्ट और legal अफेयर्स के हेड फ्लिन रेमेडियोज से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें 2-3 साथी महिला कैदियों से मेसेज मिले हैं जो कि शुक्रवार और शनिवार को जेल से बाहर आई हैं। बीते महीनें Actress Gahna vashisht corona positiveपॉजिटिव पाई थी। जिसके बाद उनसे पूछताछ करने वाले crime branch के 6 अधिकारियों को भी क्वारंटीन किया गया। गंदी बात फेस Actress Gahna vashisht को porn video shoot और upload करने के मामले में शनिवार को Mumbai police की प्रॉपर्टी सेल ने गिरफ्तार किया है। Gahna पर आरोप हैं कि वे porn video shoot कर wabsite पर upload करती थीं। Gahna की team ने बयान में कहा कि ‘उन्हें (Gahna) एक साल में चार बार दिल का दौरा पड़ा है। उन्हें अस्थमा की बीमारी है और उनका स्वास्थ्य काफी नाजुक है। Mumbai police को मानवीय आधार पर उनके साथ पेश आना चाहिए। वह अपराधी नहीं है। उन्होंने कोई pornography का काम नहीं किया है। राज्य को किसी कलाकार या निर्देशक के रचनात्मक और कलात्मक अभिव्यक्ति पर हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए। Nov. 2019 में वह एक हफ्ते तक वेंटिलेटर पर थीं और मौत को मात देकर बाल-बाल बची हैं। उनका sugar leble 500 से ऊपर है। जब उनकी गिरफ्तारी हुई उनका sugar leble 600 था। उनके निजी Doctor ने बताया कि उन्हें तुरंत hospital में भर्ती कराने की जरूरत है। बता दें कि गहना ऑल्ट बालाजी की बेव सीरीज ‘गंदी बात’ में नजर आई थीं। इसके अलावा उन्होंने स्टार प्लस के धारावाहिक ‘बहनें’ में काम किया था। Actress Gahna vashisht अब तक करीब 70-80 विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं। साथ ही 30 south की फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। उन्होंने बड़े पर्दे पर cricket worldcup 2015 में yograj singh और atul wasan के एक show को भी host किया था। उनके इस शो को fans का भरपूर प्यार भी मिला था।