इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए गौमाता को खिलाई गऊ पूड़ी

कानपुर गौशाला सोसाइटी के तत्वाधान में कानपुर गौशाला सोसाइटी पूर्व कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लालू मिश्रा के नेतृत्व में भौती गौशाला में गाय को गऊ पूड़ी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जानकारी देते हुए कानपुर गौशाला सोसाइटी पूर्व कोषाध्यक्ष नंदकिशोर लालू मिश्रा ने कहा कि गौ माता को गऊ पूड़ी खिलाने का कार्यक्रम आयोजित किया।

गऊ पूड़ी गौ माता और इंद्रदेव को प्रसन्न करने के लिए खिलाई गई। अगर बरसात हो जाए तो जो गौशाला सोसाइटी ने 50 हजार वृक्ष लगाने का लक्ष्य लिया है। जिसे 40 परसेंट पूरा भी कर लिया है। बरसात होने से पेड़ अच्छी तरह लग जाएंगे। और आने वाली पीढ़ी को पेड़ जीवन देने का कार्य करेंगे।

गौशाला सोसाइटी के तथा आम जनमानस ने नंदकिशोर लालू मिश्रा के इस कार्य की सभी ने सराहना की और कहा कि यह देश और समाज हित का कार्य है। मुख्य रूप से उपस्थित नंदकिशोर लालू मिश्रा, एडवोकेट देवेंद्र शुक्ला, रंजू अग्रवाल, आयुष दुबे, बब्लू सोनकर, चंद्रकांत शर्मा, कालरा साहब आदि लोग मौजूद रहे।

 

ब्यूरोचीफ सुरेश राठौर, कैमरामैन सुमित सैनी

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *