मानसून की पहले ही झमाझम बारिश में दिल्ली-एनसीआर पानी-पानी हो गया। जलभराव के चलते 100 से अधिक सड़कें डूब गईं तो घरों और दुकानों तक में पानी घुस गया। हालात यह बन गए हैं तो घरों के अंदर पानी भरने परिवार के लोग सड़क पर आ गए हैं। दिल्ली से सटे गुरुग्राम और फरीदाबाद बारिश का बुरा हाल कर दिया है।
बता दें कि दिल्ली और इससे सटे इलाकों में रविवार रात से ही रुक-रुककर तेज बारिश हो रही है, जिससे दिल्ली के कई इलाकों में पानी भर गया है। इसके चलते कई रास्ते बंद हैं, तो कई रूट्स को डायवर्ट भी किया गया है। दिल्ली से सटे गुरुग्राम को तो कुछ घंटों की बारिश ने एक तरीके से डुबो दिया है।
दिल्ली से सटे गाजियाबाद हिंडन रिवर मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में जलभराव के चलते वाहन चालकों को दिक्कत पेश आई।