पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्म दिवस 20 अगस्त सदभावना दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर रसड़ा क्षेत्राधिकारी ने कर्मचारियों को जाति, सम्प्रदाय, क्षेत्र, धर्म अथवा भाषा का भेदभाव किए बिना सभी भारतवासियों की भावनात्मक एकता और सद्भावना के लिए कार्य करने एवं हिंसा का सहारा लिए बिना सभी प्रकार के मतभेद बातचीत और संवैधानिक माध्यमों से सुलझाने की प्रतिज्ञा दिलायी गई।
उन्होंने कहा कि सद्भावना दिवस मनाने के पीछे मुख्य विचार हिंसा को समाप्त करना तथा लोंगो में सद्भावना का संवर्धन करना है। अनेकता मे एकता भारतीय संस्कृति की विशिष्ट पहचान रही है। रसड़ा कोतवाली में क्षेत्राधिकारी शिवनारायण व सभी अधिकारी व कर्मचारी गणों सहित अन्य मौजूद रहे
बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट