बलिया: जिले में सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला उभांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिल्थरारोड-नगरा मार्ग पर बुधवार की रात्रि का है जहां चौकियामोड़ की तरफ से जा रही टेंपो में नगरा की तरफ से आ रही स्कॉर्पियो ने सैयद बाबा के स्थान के पास जोरदार टक्कर मार दी।
इस टक्कर में टेंपो चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचाया।
घटना के सम्बंध में बताया जा रहा है कि ऑटो चालक रामइकबाल(38) पुत्र परिखा राम ग्राम नौरंगिया थाना नगरा की टेम्पो UP60 T 3971 को स्कॉर्पियो नंबर BR 29 P A 0255 ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी, जिससे टेम्पो के परखच्चे उड़ गये और टेम्पो चालक की घटना स्थल पर ही मौत हो गयी।