2022 यूपी चुनाव का डंका बज चुका है प्रदेश की राजनीति करने वाली सभी पार्टिया अपने अपने झंडे गाड़ने में लगी हुई है हर पार्टी का 2022 लक्ष्य मिशन यूपी है इसी तत्वधान में आम आदमी पार्टी के प्रदेश सचिव ने गुड्डू गुप्ता को वार्ड 66 से अध्यक्ष पद पर मनोनित कर दिया है वही प्रदेश सचिव ने क्षेत्र की महिला के पैर छु कर आशीर्वाद लिया. और लोगों को विश्वास दिलाया की आपकी आप आदमी पार्टी आपके साथ खड़ी है और वही वार्ड 66के अध्य़क्ष पद पर गुड्डू गुप्ता ने भी पार्टी आम आदमी पार्टी शहर की जनता को विश्वास दिलाया की मै आपका बेटा भाई बन कर हमेशा खड़ा रहूंगा. मै पार्टी का आभार व्यक्त करते हुए तन मन धन से पार्टी को मजबूत करने की बात कही साथ ही साथ नए पार्टी में मनोनित होते ही कानपुर नगर वासियो को दशहरा, धनतेरस ,दीवाली की शुभकामनाये भी दी
मनोनीत किए जाने पर मौजूद आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे प्रदेश सचिव सोमनाथ पाल, जिला सचिव सुनील कुमार ,किदवई नगर विधान सभा प्रत्याशी विवेक दिवेदी पार्टी कार्यकर्ता मे अजय कुमार , आलोक शुक्ला राजा बाबू राठौर ,सुरेंद्र कुमार सिंह ,शिवा ,राजन राठौर ,कुलदीप गुप्ता ,सुभाष वर्मा आदि लोग मौजूद रहे l