Advertisement

UP Board को लेकर केंद्र व्यवस्थापक सतर्क नही, DIOS ने लगाई फटकार

बरेली
Advertisement

शासन के सख्त आदेशों के बावजूद UP Board परीक्षा को लेकर केंद्र व्यवस्थापक सतर्क नहीं। निरीक्षण में प्रश्न पत्रों की सुरक्षा में लापरवाही देख जिला विद्यालय निरीक्षक का पारा चढ़ गया। DIOS ने केंद्र व्यवस्थापक की कड़ी फटकार लगाई।

Advertisement

परीक्षा केंद्रों पर व्यवस्थाओं की जायजा लेने को DIOS ने रविवार को परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। आनंद भूषण इंटर कॉलेज मुड़िया नबी बख्श में प्रश्न पत्रों की अलमारी सीलबंद नहीं थी। DIOS ने स्टाफ की फटकार लगाई और अलमारी सील कराई। एचए एकेडमी इंटर कॉलेज मुड़िया में बिजली कनेक्शन नहीं होने से CCTV Camera के जरिए मॉनिटिरिंग में समस्या था।

DIOS ने जनरेटर और इंवर्टर की व्यवस्था कराई। लाखन सिंह इंटर कॉलेज में राजूनगला में जीबी पंत इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने कक्ष निरीक्षक की ड्यूटी ज्वाइन नहीं की थी। इस पर कॉलेज में फोन कर शिक्षकों को कार्यमुक्त कराते हुए जल्द से जल्द परीक्षा ड्यूटी पर आने के आदेश जारी किए गए।

बोर्ड परीक्षा पर सुरक्षा के मद्देनजर सभी केंद्रों का दौरा किया जा रहा। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त नहीं मिलीं, वहां चेतावनी देते हुए ठीक कराई हैं।

बोर्ड परीक्षा में बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके बाद भी कक्ष निरीक्षकों की मांग हो रही। रविवार को भी DIOS कार्यालय में कक्ष निरीक्षक को लेकर हंगामा होता रहा। परीक्षा के पहले दिन हिंदी की बड़ी परीक्षा का हवाला देते हुए केंद्र व्यवस्थापक कक्ष निरीक्षक भेजने पर अड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *