Advertisement

दूसरे दिन भी शानदार कमाई, 100 करोड़ से इतना दूर

बॉलीवुड
Advertisement

Salman Khan ने इस EId पर Film के द्वारा अपने Career की सबसे बड़ी Opening की है। Film भारत Eid के मौके पर 5 June को Release हुई जिसने पहले दिन 42.30 करोड़ रूपये की बंपर कमाई की।

Advertisement

Cricket World Cup में भारत का पहला Match होने के बावजूद Film ने Record कमाई की और Salman Khan को उनके Career की सबसे शानदार Opening मिली। अब दूसरे दिन 7 June को Film ने अच्छी कमाई करते हुए लगभग 30 करोड़ अपने Account में जोड़ लिए हैं।

TOp 3 बड़ी Opennig करने वाली Hindi Films में शुमार हो चुकी Film भारत की दूसरे दिन भी कमाई का ग्राफ अच्छा रहा। Film ने दूसरे दिन करीब 30 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की है। Film महज दो दिनों में 70 करोड़ के करीब पहुंच चुकी हैं।

Salman Khan की Film भारत को पूरे वीकेंड का फायदा मिलेगा क्योंकि Film Wednesday को Release हुई थी। पहले दिन बंपर कमाई के बाद Film के पास Friday, Saturday और Sunday का दिन है। पहले वीकेंड में ही Film को शानदार कमाई हो सकती है। अगर कमाई का ग्राफ इसी प्रकार बढ़ता रहा तो महत तीन दिन में भी Film 100 करोड़ के आंकड़े को छू लेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *