बिलसंडा के बसोले बाबा धाम पर श्रीमदभागवत कथा शुरू

पीलीभीत

बिलसंडा (पीलीभीत) बाला जी महाराज की असीम अनुकम्पा से बसोले बाबा देवस्थल रामपुर नगरिया पर श्रीमदभागवत कथा का शुभारंभ कर दिया गया। पहले दिन भव्य कलशयात्रा निकाली गई। श्रीमदभागवत कथा का रस स्वादन करते हुए नैमिषारणय से पधारे महामण्डलेश्वर श्री श्री 1008 श्री ज्ञानी जी महाराज ने श्रीमदभागवत कथा का महात्म्य बताते हुए कहां,कि कलयुग में यह कथा तारणहार है। इसके श्रवण मात्र से मानव जीवन में होने वाले सभी प्रकार के पापों से हमेशा-हमेशा को मुक्त मिल जाती है।

कथा का शुभारंभ पुर्व मंत्री एवं भाजपा विधायक रामसरन वर्मा के द्वारा ठाकुर जी के पूजन के साथ किया गया। कथा आरंभ होने से पूर्व भक्तों की भारी भीड़ कलश यात्रा में शामिल हुई। महिलाएं पीत वस्त्र धारण किए मानव श्रृंखला के साथ बैंड-बाजों की मधुर धुनों के बीच थिरकती हुई जल के कलश भर कर खन्नौत नदी से लेकर आयी।

कथा के मुख्य व्यवस्थापक प्रमुख समाज सेवी आशीष गुप्ता तथा सहयोगी सुरेश बाबू मिश्रा, सच्चिदानंद मिश्रा पग्गू, डाक्टर रामकुमार, अशोक मिश्र, मुकेश मिश्रा, देवस्वरूप पटेल सहित तमाम भक्त सेवादार के रूप में लगे रहें। शाहजहांपुर से पधारे समाज सेवी डा विनय गुप्ता ने भी ठाकुर जी को नमन कर कथा का आनंद लिया।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना यूपी सिंह चौहान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *