Uttar Pardesh के Pilibhit और शाहजहांपुर की सीमा पर वहने वाली शारदा सागर खंड की तेज बहाव वालीं नहर में छलांग लगाकर युवक ने जान दे दी। युवक डेढ़ साल पूर्व तय हुई शादी को नहीं करना चाहता था।
युवक 12 KM दूर अपने गांव से बाइक से नहर पर आया था। बाइक खड़ी कर कपड़े उतार कर घर पर फोन करके पहले बताया कि नहर में कूद कर जान देने जा रहा हूं फिर युवक ने नहर में कूद कर जान दे दी
युवक ने घटना स्थल पर एस ओ बंडा के नाम आत्महत्या कर लेने का पत्र छोड़ था। जबरन शादी करने को लेकर परेशान था युवक नहर में कूद कर जान देने वाला शादाब पुत्र आजाद शाहजहांपुर के थाना बंडा के गांव मुरादपुर का निवासी था। शाहजहांपुर के थाना बंडा के इंस्पेक्टर हरपाल सिंह बालियान Police Force के साथ मौके पर पहुंचे।