ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने SDM को सौंपा पत्रक, की 7 सात सूत्रीय मांग

बलिया जनपद के फेफना निवासी युवा पत्रकार रतन सिंह की निर्मम हत्या से आक्रोशित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन तहसील इकाई रसड़ा द्वारा बुधवार को प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री को संबोधित 7 सूत्रीय मांगपत्र तहसीलदार दूधनाथ राम को सौंपा गया। इसके पूर्व एसोसिएशन के सदस्य कस्बा के गांधी पार्क में एकत्रित होकर तहसील अध्यक्ष मतलूब अहमद व वरिष्ठ पत्रकार दिग्विजय सिंह के नेतृत्व में शासन व प्रशासन विरोधी नारेबाजी करते तहसील मुख्यालय पहुंचे। पत्रकारों ने मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र के माध्यम से मृत पत्रकार रतन सिंह के परिजनों को 50 लाख रुपए की तत्काल आर्थिक सहायता देने, परिवार के किसी एक सदस्य को स्थाई सरकारी नौकरी, हत्यारों के आवास को प्रशासन द्वारा जमीनदोज किये जाने, हमलावरों को गिरफ्तार कर उन पर रासुका लगाने, प्रदेश के सभी पत्रकारों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, पत्रकारों की सुरक्षा हेतु कड़ा कानून बनाने तथा फेफना थाना के थानाध्यक्ष प्रभारी शशिमौली पांडेय को तत्काल बर्खास्त करने व पुलिस अधीक्षक बलिया को यहां से हटाने की मांग की गई। इस मौके पर शकील अहमद अंसारी, रमाकांत सिंह, आलोक कुमार पांडेय, संजय शर्मा, हरेंद्र वर्मा, शिवानंद बागले, देवनारायण प्रजापति, ओमप्रकाश वर्मा, उमाकांत आदि पत्रकार रहे।

रिपोर्ट  जितेन्द्र यादव

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *