उत्तर प्रदेश के तेज तर्रार राष्ट्रीय अध्यक्ष का रविवार को आजमगढ़ जनपद में रोडवेज स्थित एक होटल में राष्ट्रीय पत्रकार समर्पित संघ भारत के मंडल अध्यक्ष जगदंबा उपाध्याय के नेतृत्व में एक स्वागत समारोह का आयोजन किया गया ।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आजमगढ़ के साहित्यकार व लोकप्रिय कवि श्री प्रभु नारायण पांडे जी को अंगवस्त्र व वरिष्ठ पत्रकार अरविंद सिंह एवं वरिष्ठ पत्रकार सुदामा मिश्रा का माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया ।
वहीं जिलाअध्यक्ष बलिया पिन्टू सिंह को सर्व सम्मति से आजममगढ मंडल उपाध्यक्ष मनोनित किया गया।
मनोनयन के पश्चात सभी पदाधिकारियों को पुष्पहार पहनाकर अभिनंदन किया गया।
अपने स्वागत से अभिभूत पिन्टू सिंह ने संगठन द्रारा सौपे गए दायित्वों को ईमानदारी से निभाने तथा संगठन को 75 जनपदों में मजबूती प्रदान करने का आश्वासन दिया उन्होंने कहा कि कभी भी किसी पत्रकार साथी के साथ कोई भी नाइंसाफी होगीं भले ही हमारे संगठन के ना हो मैं उस लडाई को लडने के लिए अगले पंक्ति में खड़ा रहूंगा। इस अवसर पर जनपद के अन्य सगठनों से भी वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।
बलिया से जितेन्द्र यादव की रिपोर्ट