Advertisement

हवाई सफर करने वालों के लिए जानिए क्या है अच्छी खबर

नई दिल्ली
Advertisement

हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जनाब अब आप ट्रेन के टिकट से भी कम दाम में हवाई टिकट ले सकते हैं। इसकी जानकारी खुद Air India की क्षेत्रीय इकाई Alliance Air ने दी है। Alliance Air ने हवाई टिकट की कीमतें 990 रूपये से शुरू की हैं। ये स्कीम सीमित समय के लिए है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Alliance Air ने ये स्कीम जारी की है।

Advertisement

Alliance Air ने खुद एक बयान में कहा है कि Independence day sale carnival के तहत Train के किराये से भी कम दाम पर एयर टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका लाभ वह यात्री भी उठा सकेंगे जो Train से सफर करते हैं। Air Line ने बताया कि ये स्कीम महज 7 दिन के लिए है। जिसमें आप 3 अगस्त से 9 अगस्त तक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद आप 3 अगस्त से लेकर 30 सितंबर के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं।

Alliance अभी रोजाना 53 गंतव्यों के लिए 110 फ्लाइट ऑपरेट करती है। इनमें शिमला, कोल्हापुर, पंतनगर, बठिंडा, लुधियाना, ग्वालियर, बीकानेर के अलावा कुल्लू, कोचिन, मैसूर, दियू आदी जगह शामिल हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की स्कीम किसी Air Lines ने जारी की हो। इससे पहले भी देश की सबसे बड़ी Air Line Company Indigo ने सस्ते हवाई किराये वाली स्कीम का एलान किया था।  तब उन्होंने घरेलू हवाई सफर का शुरुआती किराया 999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हवाई सफर करने वालों के लिए जानिए क्या है अच्छी खबर

नई दिल्ली
Advertisement

हवाई सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। जनाब अब आप ट्रेन के टिकट से भी कम दाम में हवाई टिकट ले सकते हैं। इसकी जानकारी खुद Air India की क्षेत्रीय इकाई Alliance Air ने दी है। Alliance Air ने हवाई टिकट की कीमतें 990 रूपये से शुरू की हैं। ये स्कीम सीमित समय के लिए है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर Alliance Air ने ये स्कीम जारी की है।

Advertisement

Alliance Air ने खुद एक बयान में कहा है कि Independence day sale carnival के तहत Train के किराये से भी कम दाम पर एयर टिकट उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इसका लाभ वह यात्री भी उठा सकेंगे जो Train से सफर करते हैं। Air Line ने बताया कि ये स्कीम महज 7 दिन के लिए है। जिसमें आप 3 अगस्त से 9 अगस्त तक टिकट बुक कर सकते हैं। इसके बाद आप 3 अगस्त से लेकर 30 सितंबर के बीच कभी भी यात्रा कर सकते हैं।

Alliance अभी रोजाना 53 गंतव्यों के लिए 110 फ्लाइट ऑपरेट करती है। इनमें शिमला, कोल्हापुर, पंतनगर, बठिंडा, लुधियाना, ग्वालियर, बीकानेर के अलावा कुल्लू, कोचिन, मैसूर, दियू आदी जगह शामिल हैं।

ऐसा पहली बार नहीं है जब इस तरह की स्कीम किसी Air Lines ने जारी की हो। इससे पहले भी देश की सबसे बड़ी Air Line Company Indigo ने सस्ते हवाई किराये वाली स्कीम का एलान किया था।  तब उन्होंने घरेलू हवाई सफर का शुरुआती किराया 999 रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *